पेट फूलने की समस्या से राहत दिलाएगी ये 10 चीजें, जानें और इनका इस्तेमाल करें

By: Ankur Fri, 19 May 2023 08:46:41

पेट फूलने की समस्या से राहत दिलाएगी ये 10 चीजें, जानें और इनका इस्तेमाल करें

नियमित दिनचर्या, खान-पान की गलत आदतों और भागदौड़ से भरी जीवनशैली के चलते आज के वक्त में पेट से जुड़ी दिक्कतें आम हो गईं हैं। गर्मी में अधिकतर लोगों को पाचन से जुड़ी समस्याओं एसिडिटी, गैस होने की समस्या होना, पेट फूलना, आफरा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आज हम बात करने जा रहे हैं ब्लोटिंग यानी पेट फूलने की समस्या जो कभी कब्ज, गैस या पाचन में गड़बड़ी के कारण तो कभी खाते समय बहुत ज्यादा हवा पेट में जाने पर भी हो सकती हैं। अगर आप भी खाना खाने के बाद पेट फूलने की समस्या से परेशान हैं तो यहां बताई जा रही चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको तुरंत राहत पहुंचाने का काम करेंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में...

home remedies for bloating,get rid of bloating naturally,bloating problem solutions,natural ways to reduce bloating,remedies for bloating relief,bloating remedies at home,reduce bloating with home remedies,bloating treatment options,home remedies for stomach bloating,relieve bloating naturally at home

शहद

आयुर्वेद में शहद को औषधीय गुणों का खजाना कहा गया है। शहद खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। खाना खाने के बाद शहद खाने से पेट का भारीपन दूर होता है। शहद में मौजूद तत्व पाचन क्रिया को तेज़ करने के साथ-साथ इम्युनिटी को भी मजबूत करने में मदद करता है। खाना खाने के बाद 1 या 2 चम्मच शहद खाने से पेट का भारीपन दूर होता है। हालाँकि, अगर आपको डायबिटीज है तो शहद खाने से परहेज करें।

home remedies for bloating,get rid of bloating naturally,bloating problem solutions,natural ways to reduce bloating,remedies for bloating relief,bloating remedies at home,reduce bloating with home remedies,bloating treatment options,home remedies for stomach bloating,relieve bloating naturally at home

जीरे का पानी

जीरे का पानी पेट फूलने की समस्या को दूर करने में बेहद कारगर है। जीरा पाचन में सहायक एन्जाइम्स की गतिविधि को बढ़ाता है। साथ ही लिवर से बाइल जूस को निकालने में भी मदद करता है जो कि फैट्स को डाइजेस्ट करने में काम आता है। अगर खाने के बाद आपका पेट फूलता है या फिर आपको गैस की समस्या होती है तो आप जीरे का पानी पी सकते हैं।

home remedies for bloating,get rid of bloating naturally,bloating problem solutions,natural ways to reduce bloating,remedies for bloating relief,bloating remedies at home,reduce bloating with home remedies,bloating treatment options,home remedies for stomach bloating,relieve bloating naturally at home

बेकिंग सोडा

गैस बनने पर पेट में जलन होना आम बात है। गैस की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा का सेवन किया जा सकता है। बेकिंग सोडा को सोडियम बाइकार्बोनेट भी कहा जाता है। यह एक प्रकार से एंटासिड की तरह काम करता है। इसके सेवन से पेट में एसिड का स्तर सामान्य हो सकता है।

home remedies for bloating,get rid of bloating naturally,bloating problem solutions,natural ways to reduce bloating,remedies for bloating relief,bloating remedies at home,reduce bloating with home remedies,bloating treatment options,home remedies for stomach bloating,relieve bloating naturally at home

अदरक

पेट फूलने की समस्या में अदरक तुरंत राहत देता है। लगभग एक इंच ताजा कच्चे अदरक को कद्दूकस कर लें और इसे खाने के बाद एक चम्मच नींबू के रस के साथ सेवन करें। गैस की समस्या से राहत पाने के लिए अदरक की चाय पीना भी एक अच्छा घरेलू उपचार है।

home remedies for bloating,get rid of bloating naturally,bloating problem solutions,natural ways to reduce bloating,remedies for bloating relief,bloating remedies at home,reduce bloating with home remedies,bloating treatment options,home remedies for stomach bloating,relieve bloating naturally at home

सौंफ

गर्मी में पेट फूलने की समस्या होने पर सौंफ का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है। सौंफ में मौजूद गुण अपच से राहत दिलाते हैं। पेट फूलने, अपच या एसिडिटी होने पर आप सौंफ को चबाकर खा सकते हैं। हर मील के बाद सौंफ चबाने से आराम मिल सकता है। आप चाहें तो सौंफ का पानी भी पी सकते हैं। इसके लिए आप एक गिलास पानी में एक चम्मच सौंफ के बीज डालें। अब इसे छान लें और फिर पी लें। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।

home remedies for bloating,get rid of bloating naturally,bloating problem solutions,natural ways to reduce bloating,remedies for bloating relief,bloating remedies at home,reduce bloating with home remedies,bloating treatment options,home remedies for stomach bloating,relieve bloating naturally at home

हरी इलायची

हरी इलायची का इस्तेमाल आमतौर पर खाने में महक और स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन हरी इलायची हमारे पेट के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। अगर आपको खाना खाने के बाद पेट में भारीपन महसूस होता है तो खाने के बाद हरी इलाचयी खाने से आपको इस समस्या में लाभ हो सकता है। हरी इलायची खाने से खाना पचाने में मदद मिलती है और यह आपके पेट को फूलने से रोकने में भी मदद करती है। इसलिए खाना खाने के बाद 1 या 2 हरी इलायची ज़रूर चबाएं।

home remedies for bloating,get rid of bloating naturally,bloating problem solutions,natural ways to reduce bloating,remedies for bloating relief,bloating remedies at home,reduce bloating with home remedies,bloating treatment options,home remedies for stomach bloating,relieve bloating naturally at home

एलोवेरा

पेट में गैस बनने के कारण होने वाली जलन को कम करने के लिए एलोवेरा सबसे बेहतर उपाय है। एलोवेरा में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पेट की अंदरूनी परत में आई सूजन को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही यह अच्छा एंटीसेप्टिक एजेंट भी है, जिस कारण यह संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया को मारने में सहायता कर पाता है। गैस की समस्या से छुटकारा पाने के लिए गैस की दवा की जगह एक बार एलोवेरा को जरूर आजमा कर देख सकते हैं।

home remedies for bloating,get rid of bloating naturally,bloating problem solutions,natural ways to reduce bloating,remedies for bloating relief,bloating remedies at home,reduce bloating with home remedies,bloating treatment options,home remedies for stomach bloating,relieve bloating naturally at home

नींबू पानी
ब्लोटिंग की दिक्कत होने पर आप नींबू पानी भी पी सकते हैं। रोजाना नींबू पानी पीने से ब्लोटिंग में काफी आराम मिलता है। इसके लिए आप गुनगुना पानी लें। इसमें नींबू का रस और काला नमक मिलाएं। अब इसे रोज सुबह खाली पेट पी लें। आप चाहें तो शाम के समय भी नींबू पानी पी सकते हैं।

home remedies for bloating,get rid of bloating naturally,bloating problem solutions,natural ways to reduce bloating,remedies for bloating relief,bloating remedies at home,reduce bloating with home remedies,bloating treatment options,home remedies for stomach bloating,relieve bloating naturally at home

भीगे हुए अलसी के बीज

अलसी भी हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। खाने के बाद अलसी का सेवन करने से पेट में भारीपन दूर होता है। अलसी के बीज का सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और पेट में भारीपन और कब्ज की समस्या भी दूर होती है। इसलिए खाना खाने के बाद रात को और सुबह के समय भीगे हुए अलसी के बीजों का सेवन करें।

home remedies for bloating,get rid of bloating naturally,bloating problem solutions,natural ways to reduce bloating,remedies for bloating relief,bloating remedies at home,reduce bloating with home remedies,bloating treatment options,home remedies for stomach bloating,relieve bloating naturally at home

सेब का सिरका

पेट में एसिड का स्तर ज्यादा होने पर सेब के सिरके का सेवन किया जा सकता है। इसे पीने से एसिड का स्तर संतुलित हो जाता है। साथ ही यह पेट की अंदरूनी परत को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टिरीया को नष्ट करने में मदद करने के साथ-साथ शहद का मिश्रण उस नुकसान को भी ठीक करता है।

ये भी पढ़े :

# डायबिटीज मरीजों के लिए दवाइयों से कई ज्यादा फायदेमंद हैं ये 10 आहार, करें डाइट में शामिल

# चेहरे के कालेपन से हो चुके हैं परेशान, इन 8 चीजों के इस्तेमाल से मिलेगा निखार

# अमृत समान हैं खजूर का पानी, जानें इसके सेवन से मिलने वाले फायदे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com